December 24, 2024

छः महीने से जान की परवाह किए बगैर कर रहे थे काम, एक हक मांगा तो हो गये गुनहगार, पढ़े पूरी खबर….

0
IMG-20200926-WA0030

संवाददाता – इमाम हसन

 सूरजपुर –  NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का हड़ताल आज आठवां दिन भी जारी रहा। सरकार को नियमितीकरण हेतु मनाने के लिए आज संघ के पदाधिकारियों के द्वारा सामुहिक मुंडन कराकर शांतिपुर्ण संदेश दिया। जिला एंव राज्य की जनता पुरी तरह से एन0एच0एम0 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ है। हम सब देख रहे है कि एन0एच0एम0 के कर्मचारी निःस्वार्थ भाव से दिन रात विगत छः माह से इस महामारी में सेवा दे रहे हैए जबकी इनके जाॅब की कोई सिक्योरिटी नही है फिर भी।सत्ता में आते सरकार दिखा रही अपना असली चेहराए 10 दिनो में नियमित करने की बात कही थी वर्तमान मुख्यमंत्री एंव स्वास्थ्य मंत्री ने 03 वर्ष पहले किये वादे को भुला दिया। शासन नियमितीकरण का जल्द फैसला नही लिया तो समस्त शासकीय विभागों में कार्यरत संविदा नियुक्त कर्मचारी 29 सितम्बर को महा आंदोलन की चेतावनी दी है। जिसकी रणनिती संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा बनाई गई है। अगर राज्य शासन के खिलाफ आंदोलन हुआ तो इस कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के कार्य तथा उपचार व्यवस्था में काफी प्रभाव पड़ेगा जिसका सीधा असर होम आइसोलेट और कोरोना मरीजों पर पड़ेगा। संविदा कर्मियों के हड़ताल में चले जाने से एनएचएम विभाग के दफ्तरों में ताला लगा हुआ है स्वास्थ्स विभाग कार्यालय में काम पुरी तरह प्रभावित है। विभाग में कागजी कार्य पूरी तरह बाधित है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed