December 24, 2024

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक लाने वाले खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ सरकार करेगी सम्मान

0

खेलो इंडिया यूथ गेम्स वर्ष 2019 एवं 2020 में पदक प्राप्त चुके खिलाड़ियों को राज्य शासन की तरफ से पुरस्करस्वरूप नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

Khelo-India

रायपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स वर्ष 2019 एवं 2020 में पदक प्राप्त चुके खिलाड़ियों को राज्य शासन की तरफ से पुरस्करस्वरूप नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आवेदन जमा करने की तिथि 15 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है।


खेलो इंडिया यूथ गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र राज्य खेल संघों की अनुशंसा के साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला कार्यालय अथवा खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय में जमा करना होगा।

आवेदन पत्रों का प्रारूपमय विज्ञापन विभाग की वेबसाइट

www.sportsyw.cg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रोत्साहन राशि के तौर पर यूथ गेम्स में व्यक्तिगत खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 02 लाख रूपए, रजत पदक विजेता को 1.50 लाख रूपए एवं कांस्य पदक विजेता को 01 लाख रूपए प्रदाय किया जाएगा।


इसी तरह दलीय खेलों के लिए स्वर्ण पदक विजेता को 01 लाख रूपए, रजत पदक विजेता को 75 हजार रूपए, एवं कांस्य पदक विजेता को 50 हजार रूपए की राशि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed