बस्तर पुलिस द्वारा मिशन सिक्योर सिटी समारोह में जगदलपुर के व्यापारी सहित गणमान्य नागरिकों का किया गया सम्मान…
संवाददाता विजय पचौरी
जगदलपुर:-बस्तर में पुलिस और पब्लिक , व्यापारियों का रिश्ता कई सालों से बना चला आ रहा है आज लालबाग स्थिति कोर्डिनेशन सेंटर में जगदलपुर के 28 व्यापारीयो का और नागरिकों का मेमोंटो एवम प्रशस्ति पत्र दे कर बस्तर पुलिस अधीक्षक जिंतेंद्र सिंह मीणा ने सम्मानित किया। ये सम्मान एक बड़ी घटना को ले कर किया गया, जिसमें इन सभी का भरपुर सहयोग मिला था।
मामला जगदलपुर शहर का है जहां अब तक ऐसी घटना नही हुई थी पहली बार आरोपियों ने सराफा व्यापारी को गोली मारकर 25 लाख से अधिक के जेवरात ले कर फरार हो गए थे, इस घटना के बाद से ही शहर के सराफा सहित अन्य व्यापारियों में दशहत का माहौल बना हुआ था पुलिस के लिए सबसे बड़ा चुनोती भरा काम था क्योंकि इस मामले में सुराग आरोपियों ने कुछ भी नही छोड़े थे, अब पुलिस के पास आरोपियों के तक पहुचने के लिए एक ही चाभी थी ,वह थी शहर के चौक चौराहों सहित अन्य जगहों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे, कैमरे की मदद से धीरे धीरे उन आरोपियों के सुलाग मिलने लगे थे अब पुलिस के सामने एक ही चुनौती थी।
इस सभी आरोपियों को एक साथ गिरफ्तार कर जेवरात ओर घटना में इस्तेमाल किया हुआ हथियार बरामद करने की और एक महीने के बाद ये सफलता बस्तर पुलिस के हाथ लगी, इस मामले में ओड़िसा जिले के गंजाम क्षेत्र से इस मामले के चार आरोपी सहित 24 लाख के आभूषण और हथियार भी बरामद किया गया था इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे है, जल्द ही पुलिस उनको गिरफ्तार कर लेगी।
इस मामले में व्यापारी और गणमान्य नारगिको ने भी भरपूर शहयोग किया था इसी को ले कर बस्तर पुलिस ने आज सभी का सम्मान किया। बस्तर पुलिस हमेशा ही विकास विश्वास और सुरक्षा को ले कर चलते आ रही है यही कारण है कि बस्तर शांत और सुरक्षित महसूस करता है। वही बस्तर चेम्बर कामर्स के अध्यक्ष किशोर पारख ने बस्तर पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया ।वही पुलिस अधीक्षक जिंतेंद्र सिंह मीणा ने भी आगे भी इसी प्रकार के इनसे सहयोग का आग्रह किया है।