CG BREAKING : तेज रफ्तार दो बाइक में टक्कर, दो लोगों की मौत, दो बच्चे समेत 4 घायल
रक्षाबंधन के दिन कांकेर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया.
कांकेर।रक्षाबंधन के दिन कांकेर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार दो बाइक के बीच टक्कर होने से दो युवकों की मौत हो गई. घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है. हादसे में दो बच्चे समेत 4 लोग घायल भी हुए हैं. दोनों बच्चों की उम्र करीब एक साल है. दुर्घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया.
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा भानुप्रतापपुर क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ. बाइक सवार एक युवक संबलपुर मार्ग से भानुप्रतापपुर की ओर आ रहा था. इसी बीच रेलवे ओवर ब्रिज के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों में सवार लोग काफी दूर जाकर गिरे. दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मारे गए दोनों युवकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है.
हादसे के बाद तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले दोनों घायल मासूमों को भानुप्रतापपुर अस्पताल भेजा. डॉक्टरों की मानें तो बच्चों के सिर में काफी चोट आई है. मृतकों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि ये सभी कहां के रहने वाले हैं. हादसे के बाद पुलिस इनकी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है.