कोरोना के चलते रक्षाबंधन पर जेलों में नहीं होगा कोई कार्यक्रम
कोरोना महामारी के चलते जिले की जेलों में रक्षाबंधन पर कोई कार्यक्रम नही होगा।
रायपुर।कोरोना महामारी के चलते जिले की जेलों में रक्षाबंधन पर कोई कार्यक्रम नही होगा। रक्षाबंधन में बंदियों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध पाएंग। हालांकि कारागार विभाग द्वारा सभी जेलों के बाहर काउंटर लगाया गया है जहां पर बहनें जेल में बंद अपने भाइयों के लिए लिफाफे में राखी, टीका और चावल दे सकती हैं। उन्हें पूरी तरह सेनेटाइजर कर बंदियों को उपलब्ध कराई जाएगी।
सहायक जेल अधीक्षक श्री मुकेश कुशवाह ने रक्षाबंधन पर जारी व्यवस्था में बताया कि बंदियों को उनकी बहनों(प्रियजन कालिंग सिस्टम/वीडियो कालिंग) के माध्यम से बात कराने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर स्थानीय बंदियों की बहनें अपने भाइयों से खिड़की पर मुलाक़ात कर सकेंगी एवं राखियों को निर्धारित स्थान पर जमा करा सकेंगी। बता दें कि परंपरा रही है जेल में बंदियों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनें जेल आती हैं. इस मौके पर जेल प्रशासन सारा इंतजाम करता है. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते जेल में रक्षाबंधन संभव नहीं हो पाएगा।