महीने भर में 1000 किलों गांजा जब्त, 6 गाड़ियों समेत 17 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गांजा तस्करो के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया है.
सुकमा।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गांजा तस्करो के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया है. बताया जा रहा है कि एसपी सुनील शर्मा ने बैठक लेकर सभी थानों को गांजा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने के शख्त निर्देश दिए गए. जिसके बाद एक महीने ने 7 अलग-अलग मामलों में तस्करों से करीबन 1000 किलो गांजा जब्त किया जा चुका है.
पुलिस ने बताया कि तस्करों के पास से 6 वाहन जब्त कर 14 अपराधियों को पकड़ा है. सबसे बड़ी कार्रवाई दोरनापाल और तोंगपाल थाने में हुई. जहां 250 और 102 किलो गांजा पिछले चार दिनों में जब्त हुआ है. सबसे अनोखा मामला तोंगपाल में सामने आया. जहां तस्करों ने ऑटो के ऊपर ही केबिन बना रखा था, जिसमें गांजा रखा गया था.
वहीं गांजा पकड़ाए जाने के बाद पुलिस फारवर्ड और बैकवर्ड एंड का भी पता लगाने में जुटी हुई है. गांजा कहा से लाया जा रहा था और आगे इसकी सप्लाई कहां की जानी थी. इसके लिए सुकमा पुलिस ने सीमावर्ती राज्य ओडिशा के मलकानगिरी में भी दबिश दी है. वहीं छत्तीसगढ़ के दो से तीन इलाकों में सुकमा पुलिस की टीम पहुंचकर जांच कर रही है. जल्द ही कुछ और आरोपियों के पकड़ाए जाने के आसार हैं.
एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि नशीली पदार्थो के तस्कर सुकमा जिले में अगर प्रवेश करते हैं तो उन्हें कोई भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निर्देश जारी किए गए और लगातर इस पर कार्य हो रहा है. गांजा तस्करों के खिलाफ तो कार्रवाई हो रही है. इस बार फारवर्ड और बैकवर्ड एन्ड को भी दबोचने के लिए लगातार छापा मार कार्रवाई की जा रही है.