दंतेवाड़ा के ग्रीन विलेज में मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह. ग्रामीणों ने किया पौधारोपण
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया थाना फरसपाल के द्वारा ग्रीन विलेज के तर्ज पर ग्राम केसापुर और कवलनार ग्राम पंचायत में 15-15 पौधे गांव वालों के साथ पौधरोपण किया गया
दंतेवाड़ा। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया थाना फरसपाल के द्वारा ग्रीन विलेज के तर्ज पर ग्राम केसापुर और कवलनार ग्राम पंचायत में 15-15 पौधे गांव वालों के साथ पौधरोपण किया गया स्कूल के बच्चे और गांव के बुजुर्ग लोगों से मिले गांव का हाल-चाल पूछे सब ठीक है बताएं गांव वाले और बच्चे उत्साहित नजर आए।
इसके अलावा 15 अगस्त के उपलक्ष में ग्राम धुरली,गमावाड़ा,बड़े कमेली,मसेनार ग्रीन जोन गांव में थाना भांसी स्टाप की उपस्थिति में हर्सोउल्लास के साथ झंडारोहण,एवम पौधारोपण किया गया