December 24, 2024

सहकारी समिति में अतिरिक्त खाद भंडारण का मामला, एसडीएम की जांच के बाद दर्ज हुई FIR

0

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में मनमानी कर अवैध रूप से अतिरिक्त खाद भण्डारण करने के मामले में एफआईआर दर्ज होगी।

IMG-20210812-WA0003

कोरिया।कोरिया आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में मनमानी कर अवैध रूप से अतिरिक्त खाद भण्डारण करने के मामले में एफआईआर दर्ज होगी। एसडीएम सोनहत ने सहायक पंजीयक सहकारिता व डीएमओ मार्कफेड को पत्र लिखकर समिति प्रबंधक, ट्रांसपोर्टर सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कराकर रिपोर्ट मांगी है।

सोनहत एसडीएम ने पत्र में लिखा है कि 8 अगस्त को दूरभाष एवं वाट्सएप मैसेज के माध्यम से समिति प्रबंधक द्वारा यूरिया एवं डीएपी खाद के अवैध भण्डारण के संबंध में जानकारी मिली थी। मामले में प्रबंधक मानसाय पैकरा की मौजूदगी में निरीक्षण व भौतिक जांच की गई।

जिसमें 15 जुलाई बडग़ांव गोदाम से जारी डिलीवरी मेमो, वाहन मालिक बृज मोहन यादव ट्रक क्रमांक सीजीआईएसए 5011 के माध्यम से डीएपी 600 बोरी(30 टन) भेजा गया था। यह खाद बडग़ांव से रामगढ़ समिति जारी हुआ था। समिति प्रबंधक मानसाय द्वारा बताया गया कि रामगढ़ सहकारी समिति में 360 बोरी खाद उतारा गया है। उससे ज्यादा की आवश्यकता रामगढ़ में नहीं होने के कारण 240 बोरी डीएपी सोनहत समिति में रखवाया गया है। भौतिक जांच में 240 बोरी डीएपी सोनहत में अवैध रूप से रखा हुआ पाया गया।

बडग़ांव गोदाम से 3 अगस्त को जारी डिलीवरी मेमो, वाहन मालिक बृज मोहन यादव ट्रक क्रमांक सीजीआईएसए 5011 के माध्यम से यूरिया 500 बोरी(22.50 टन) रामगढ़ के लिए जारी हुआ था। भौतिक जांच में 100 बोरी यूरिया खाद सोनहत समिति में पाया गया।

शेष 400 बोरी रामगढ़ सहकारी समिति में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर सहकारी विभाग के अधिकारी शैलेंद्र गुप्ता बुधवार को जांच करने पहुंचे और समिति प्रबंधक को निलंबित कर दिया है। सोनहत समिति का प्रभार रजौली समिति के कम्प्यूटर ऑपरेटर को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed