रेलवे फाटक के पास ट्रक चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
बिलासपुर जिले में लोखंडी रेलवे फाटक के पास ट्रक के चालक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी।
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में लोखंडी रेलवे फाटक के पास ट्रक के चालक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार सड़क किनारे फेंका गया। वहीं उसकी बाइक ट्रक के नीचे आकर फंस गई। इसके बाद भी ट्रक का चालक वाहन को घसीटते हुए ले गया। बाइक चालक ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कोटा थाना क्षेत्र के कपसिया कला निवासी अस्र्ण सोनवानी मजदूरी करते हैं।
वे सकरी से अपने घर कपसिया कला गए थे। फिर अपनी बाइक से वापस सकरी लौट रहे थे। लोखंडी रेलवे फाटक के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सड़क किनारे फेंका गया। वहीं, उसकी बाइक ट्रक के नीचे आकर फंस गई। इसके बाद भी ट्रक का चालक बाइक को घसीटते हुए ले गया। बाइक चालक ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।