फेसबुक में दोस्ती करके 25 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डॉक्टर बनकर महिला को दिया था झांसा
साइबर पुलिस द्वारा लगातार ऑनलाइन ठगी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
रायपुर।फेसबुक में दोस्ती करके 25 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डॉक्टर बनकर महिला को दिया था झांसा साइबर पुलिस द्वारा लगातार ऑनलाइन ठगी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद प्रदेश में साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला विदेशी युवक के जाल में फंसकर ठगी का शिकार होने का सामने आया था। फेसबुक पर विदेशी युवक ने महिला को मंहगा गिफ्ट भेजने और विदेश घुमाने के नाम पर 24 लाख 96 हजार रुपए अलग-अलग माध्यम से ठग लिए थे।
प्रार्थिया ने खमतराई थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने नाइजीरियन गिरोह पर शक जाहिर करते हुए तफ्तीश शुरु की। दिल्ली में पुलिस टीम ने कैम्प करते हुये लगातार पतासाजी की और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से अपराध से संबंधित 23 नग मोबाईल फोन, 05 नग लैपटाप, 01 नग एटीएम कार्ड एवं 01 नग पासपोर्ट जब्त किया गया । आरोपी देश भर में अब तक सैकड़ों महिलाओं को ठगी का शिकार बना चुका है । गिरफ्तार आरोपी मूलतः नाइजीरियन नागरिक है। जिसे ट्रांजिड रिमांड पर रायपुर लाया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 443/21 धारा 420 भादवि. एवं 66डी आई टी एक्ट के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध किया गया था।