December 23, 2024

नक्सलियों के आईईडी की चपेट में आया बोलेरो, 2 की हालत गंभीर, 10 घायल

0

दंतेवाड़ा। आज सुबह जिले के घोटिया घाट के करीब माओवादियों द्वारा लगाए आईईडी की चपेट में एक बोलेरो आ गई।

E7_6Ph9UYAAzBDA

दंतेवाड़ा। आज सुबह जिले के घोटिया घाट के करीब माओवादियों द्वारा लगाए आईईडी की चपेट में एक बोलेरो आ गई। जिसके चलते वह ब्लास्ट हो गया। बोलेरो प्राइवेट थी, जिसमें करीब दर्जनभर लोग थे। उनमें से दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल के जवानों ने आसपास के इलाकों को घेर लिया है और सर्चिंग शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बोलेरो में कुछ लोग नारायणपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा रहे थे, तभी घोटिया घाट के पास यह हादसा हुआ है।

सुरक्षा बल थे टारगेट में
दरअसल, माओवादियों ने सुरक्षाबल को निशाने में लेकर आईईडी प्लांट किया था, लेकिन इसकी चपेट में आम राहगीर आ गए। दंतेवाड़ा सहित पूरे बस्तर में माओवादियों की सक्रियता नजर आ रही है, लेकिन उनका निशाना सही मायने में सध नहीं पा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माओवादियों ने दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंटा में अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है।

सर्चिंग लगातार जारी

इस मामले में आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से सुरक्षा बल का मनोबल नहीं टूटेगा, बल्कि उनका आक्रोश बढ़ेगा। उन्होंने आम नागरिकों के घायल होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके उपचार के लिए व्यवस्था कराए जाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed