रायपुर कोषालय का कर्मी पिस्टल समेत गिरफ्तार, साथी से भी 1 कट्टा बरामद, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम
रायपुर के खमतराई पुलिस ने गोंदवारा और शिवानंद नगर क्षेत्र में पिस्टल लेकर घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
रायपुर।रायपुर के खमतराई पुलिस ने गोंदवारा और शिवानंद नगर क्षेत्र में पिस्टल लेकर घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों ही आरोपी बिहार से हथियार खरीदकर लाए थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी ।
जिस पर खमतराई थाना प्रभारी ने संदेहियों की पतासाजी करके दो लोगों को हिरासत में लिया।इनके पास से पुलिस को 1 नग कट्टा, 1 नग पिस्टल और 1 नग जिंदा कारतूस मिला। दोनों के नाम विशाल निमजे और राहुल सिंह है।आरोपी विशाल निमजे जिला कोषालय रायपुर में कार्यरत है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।