16 किलो अवैध गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, 80 हजार रुपए है कीमत
छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर पुलिस गांजा तस्करों पर शिकंजा कस रही है ।
संवाददाता विजय पचौरी
जगदलपुर।छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर पुलिस गांजा तस्करों पर शिकंजा कस रही है । मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति उड़ीसा से गांजा लेकर जगदलपुर की ओर आ रहा है । सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम गोरिया बाहर नाला पहुंची । जहां से संदिग्ध बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गई।
जिसके पास बैग में रखा हुआ 16 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजे की अनुमानित कीमत 80 हजार रुपये आंकी गई है । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है । आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।