दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों ने खदेड़ा, वन अमला मौके पर
महासमुंद के कोकडी बस्ती में दंतैल हाथी ने उत्पात मचाया।
महासमुंद।महासमुंदके कोकडी बस्ती में दंतैल हाथी ने उत्पात मचाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ा।आपको बता दें कि बागबहरा वन परिक्षेत्र से हाथी के आने की संभावना है।जो अभी कक्ष क्रमांक 36 के जंगलों में मौजूद है। वन अमला फिलहाल स्थिति में नजर बनाए हुए है।
आपको बता दें कि महासमुंद वन परिक्षेत्र में हाथियों की वजह से ग्रामीणों की जान पर बन आती है। कई बार वनविभाग को इस बारे में ग्रामीण आगाह कर चुके हैं। लेकिन हाथियों की मौजूदगी वन परिक्षेत्र में बनीं रहती है। जिससे जंगल जाकर वन संपदा से रोजी चलाने वाले ग्रामीण हताश हैं।