पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को कहाअलविदा…..बताया फ्यूचर प्लान
गायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास ले लिए हैं. संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर किया है.
दिल्ली।गायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास ले लिए हैं. संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर किया है. बाबुल सुप्रियो ने आज ट्वीट कर लिखा कि, अलविदा। मैं किसी अन्य पार्टी में नहीं जा रहा हूं – टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआईएम, कहीं नहीं। मैं पुष्टि कर रहा हूं कि किसी ने मुझे फोन नहीं किया है।
मैं कहीं नहीं जा रहा हूँ। मैं एक टीम का खिलाड़ी हूँ! हमेशा एक टीम का समर्थन किया है #मोहनबागान- केवल एक पार्टी के साथ रहा हूं- बीजेपी पश्चिम बंगाल। बस!! उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कहा है कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे. अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है.
उन्होंने कहा है कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है. वे राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं. उनकी तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया है कि वे हमेशा से बीजेपी का ही हिस्सा रहे हैं और रहेंगे. वे कहते हैं कि उनके इस फैसले को ‘वो’ समझ जाएंगे.