खाकी ने उठाई सड़क सुरक्षा नियम को पूरा कराने की जिम्मेदारी,अलग अंदाज से जीता वाहन चालकों का दिल
सूरजपुर पुलिस लोगों को इन दिनों सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रही है।
सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस लोगों को इन दिनों सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रही है।जिसमें एसपी भावना गुप्ता का सबसे बड़ा योगदान है।इसी कड़ी में ग्रामीण इलाकों में यातायात नियमों का पालन कराने लिए पुलिस ने कमर कसी। जो लोग बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे उन्हें हेलमेट बांटे गए जबकि हेलमेट चालकों को पुलिस ने गुलाब का फूल देकर सम्मान दिया।
एसपी के निर्देश पर अब टोल प्लाजा पर पुलिस वाहन चालकों को जागरूक करेगी।जिससे आने वाले समय में सड़क दुर्घटना में निश्चित तौर पर कमी आएगी।