मोतीमहल पर दस हज़ार का जुर्माना, कोरोना गाइडलाइन और गंदगी है वज़ह
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर की टीम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानदायरों पर जुर्माना ठोका है।
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर की टीम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानदायरों पर जुर्माना ठोका है। शहर के नामचीन मोतीमहल पर निगम की टीम ने दबिश देकर जाँच पड़ताल की और जुर्माना ठोका।
जानकारी के अनुसार नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा मोती महल होटल के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाद प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व में जोन 3 और जोन 4 के अफसरों की टीम ने यहाँ दबिश दी।
इस दौरान मोती महल में सफाई व्यवस्था और प्रबंधक एवं स्टाफ द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन पाया गया। साथ ही दुकान में भारी गंदगी भी पाए गई। जिसके आधार पर नगर निगम की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश पर तत्काल 10000 रूपये का जुर्माना मोतीमहल होटल दुकान पर किया गया है।
वहीं संचालक को तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने, कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का पूर्ण व्यवहारिक पालन करने की कड़ी हिदायत दी गयी है।