सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता : नक्सली कमांडर टाइगर हूंगा गिरफ्तार, 17 बड़ी घटनाओं को दिया था अंजाम
सुकमा। सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है नक्सल मोर्चे पर सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
सुकमा। सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है नक्सल मोर्चे पर सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 17 बड़ी घटनाओं में शामिल नक्सली कमांडर टाइगर हूंगा को गिरफ्तार किया है जिसकी पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने की है।
जानकारी के अनुसार नक्सली कमांडर टाइगर हूंगा किस्टाराम इलाके की बड़ी घटनाओं में शामिल रह चुका है। इसके अलावा पालोड़ी इलाके में एंटी लैंडमाइन विहिकल ब्लास्ट का मास्टर माइंड हूंगा था। बता दें कि एंटी लैंडमाइन वेहिकल ब्लास्ट में 9 जवान शहीद हुए थे।
हूंगा ने ही 2020 आईईडी ब्लास्ट किया गया था
टाइगर हूंगा ने ही 2020 आईईडी ब्लास्ट किया गया था। ब्लास्ट में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट शहीद हुए थे। इसके अलावा कई बड़ी घटनाओं में टाइगर हूंगा शामिल था। पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा करेगी।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=21114http://bhupeshexpress.com/?p=21114