December 23, 2024

BIG NEWS : विपक्ष ने मचाया हंगामा, मांगा सिंहदेव और बृहस्पति से जवाब, सीएम ने कहा सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की, सदन स्थगित

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और बृहस्पति सिंह विवाद की भेंट चढ़ गया।

6617chhattisgarhvidhansabha

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और बृहस्पति सिंह विवाद की भेंट चढ़ गया। हंगामे के बीच पांच मिनट के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित की गई थी, लेकिन जैसे ही सदन की कार्रवाई शुरु हुई, विपक्ष ने फिर इसी मामले पर हंगामा शुरू कर दिया।

विपक्ष ने इस मामले को लेकर सदन में स्वास्थ्य मंत्री और विधायक बृहस्पति सिंह से अपनी बात रखने की मांग की और सुरक्षा पर सवाल उठाया। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सदस्यों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है और उसे निभाया भी जाएगा।

मुख्यमंत्री को करना पड़ा हस्तक्षेप

इस मामले में विपक्ष के हंगामे को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हस्तक्षेप करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश के सभी विधायकों की सुरक्षा का जिम्मा सरकार का है। सरकार सभी सदस्यों की सुरक्षा का ध्यान रख रही है। जो चूक हुई है, उस पर समीक्षा की जाएगी और पुख्ता व्यवस्था भी की जाएगी।

गृहमंत्री भी नहीं रख पाए बात

मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी बात कहने के बाद गृहमंत्री को सदन में जवाब देने की बात कही। आसंदी से अनुमति मिलते ही जैसे ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपनी जगह पर खड़े हुए, विपक्ष के सदस्यों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया और उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया।

Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=21106http://bhupeshexpress.com/?p=21106

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed