विधायक बृहस्पत सिंह के आरोपों पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
रायपुर: कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के आरोपों पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने चुप्पी तोड़ दी है।
रायपुर।कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के आरोपों पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा है कि हो सकते है मेरे से नाराजगी हो। हम मिलकर बातचीत कर सकते हैं, भावनाएं समय के साथ शांत हो जाती है। वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि विधायक दल की बैठक में इस संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है।
बता दें कि बृहस्पत सिंह ने मंत्री सिंहदेव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि न मैं भूपेश समर्थक हूं न सिंहदेव का समर्थक हूं। मैं कांग्रेस पार्टी का समर्थक हूं। कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि वे विधायक दल की बैठक में इस घटना को रखूंगा।