December 23, 2024

एक्शन मोड में एसपी की टीम, गरियाबंद जिले में हीरा तस्करों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई 204 नग हीरे के साथ पुलिस ने तस्कर को धर दबोचा

0

गरियाबंद। देवभोग से निकाले गए हीरे के लिए ग्राहक तलाश करने निकले युवक को मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया।

diamond_mine

गरियाबंद। देवभोग से निकाले गए हीरे के लिए ग्राहक तलाश करने निकले युवक को मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया। आरोपी तस्कर से 204 नग हीरे के टुकड़े बरामद किये गए। गरियाबंद पुलिस द्वारा हीरा तस्करों के विरूद्ध अभियान छेड़ अब तक 1316 नग हीरा जब्त किया जा चुका है।

गरियाबंद एसपी पारूल माथुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवभोग क्षेत्र से एक हीरा तस्कर मोटर सायकल से मैनपुर की ओर हीरा बेचने जा रहा है। इसके आधार पर तत्काल थाना प्रभारी मैनपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी हेतु झरियाबहरा की ओर रवाना किया गया। टीम को सर्चिंग के दौरान ग्राम बरदुला में किराना दुकान के पास मोटर सायकल क्रमांक ओ.डी. 08 एल 5877 में सवार एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस के जवानों ने तत्काल घेरेबंदी कर उसे धर दबोचा।

कागज में लिपटे मिले हीरे के टुकड़े

पकडे गए युवक ने पूछताछ करने पर अपना नाम नीलम दास कश्यप ग्राम बुध्दुपारा थाना देवभोग का रहने वाला बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब से एक कागज के पुड़िया मे लिपटे हुए प्लास्टिक के डिब्बे में हीरे जैसा कीमती पत्थर रखना पाया गया। गिनती करने पर 204 नग हीरा कीमत लगभग 22 लाख रूपये का होना पाया गया। आरोपी का यह कृत्य धारा 379 भादवि 4(21) माइनिंग एक्ट का घटित करना पाये जाने पर थाना मैनपुर की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed