12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित , 97.43 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल, बालिकाओं का प्रतिशत 98.06 तथा बालकों का प्रतिशत 96.69
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2021 में कुल 2 लाख89 हजार 23 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये थे।
रायपुर।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2021 में कुल 2 लाख89 हजार 23 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये थे, इनमें से 2 लाख86 हजार 850 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 2 हजार 402 छात्रों के परिणाम अपात्र होने के कारण निरस्त किये गये हैं तथा 341 छात्रों के परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे। इस वर्ष कुल 2 लाख 84 हजार 107 छात्रों के परीक्षा परिणाम आज घोषित किये गये, जिनमें से 1 लाख 30 हजार 561 बालक तथा 1 लाख 53 हजार 546 बालिकायें हैं, उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2लाख 76 हजार 817 है जो घोषित परीक्षाफल का 97.43 प्रतिशत है।
इसमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 98.06 तथा बालकों का प्रतिशत 96.69 हैं। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 71 हजार 155 (95.44 प्रतिशत) है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5570 (1.96 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 79 (03 प्रतिशत) है। 13 परीक्षार्थियों को पास की श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। 2035 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है। इसके अतिरिक्त 5.255 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुये हैं, इसमें 3.204 बालक तथा 2.051 बालिकायें हैं।
हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 में कुल 2 लाख 75 हजार ,495 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये थे, जिनमें 2 लाख 16 हजार 526 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये थे यानी कुल 78.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये थे, जिनमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 82.02 तथा बालकों का प्रतिशत 74.70 था।
मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 में कुल 11 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये, इनमें से 11 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 7 बालक तथा 4 बालिकायें हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11 है जो सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या का 100 प्रतिशत है।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=21034http://bhupeshexpress.com/?p=21034