December 23, 2024

कोरोना की वजह से कवर्धा में सामूहिक नहीं, एकल कांवड़ यात्रा की अनुमति

0

कवर्धा। प्रदेश में कोरोना के मामलो में लगातार कमी देखी जा रही है। वहीँ कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को लेकर चिंता जताई जा रही है।

75874559

कवर्धा। प्रदेश में कोरोना के मामलो में लगातार कमी देखी जा रही है। वहीँ कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को लेकर चिंता जताई जा रही है। इसी के मद्देनजर कवर्धा से भोरमदेव तक प्रशासनिक रूप से आयोजित कांवड़ यात्रा पर रोक लगा गई है।


कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान में जो स्थिति है, कोरोना तीसरी लहर की उस संभावनाओं को देखते हुए किसी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजन नहीं किया जाएगा। प्रशासन की ओर से सावन के प्रथम सोमवार को पदयात्रा पंचमुखी बूढ़ामहादेव से पद यात्रा निकाली जाती है। वह कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।


वहीं कलेक्टर ने ये भी कहा कि कवर्धा से अमरकंटक कांवरिया यात्रा भोरमदेव मंदिर और शहर के सबसे पुराने पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर करीब 150 किलोमीटर पद यात्रा कर जलाभिषेक करते हैं दलों को अनुमति नहीं दी गई है।

समूह बनाकर पद यात्रा पर रोक


अगर कोई व्यक्ति अपने परिवार के साथ भोरमदेव मंदिर या पंचमुखी बूढामहादेव मंदिर जलाभिषेक करने जाते हैं तो उन लोगों को छूट दी गई है, लेकिन सामूहिक रूप से समूह बनाकर पद यात्रा कांवरियों द्वारा निकाली जाती उस पर प्रतिबंध है।

Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20994http://bhupeshexpress.com/?p=20994

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed