वित्तीय अनियमितता मामले में 5 पंचायत सचिव निलंबित, 5 डाटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ FIR के आदेश
14वें वित्त की राशि में अनियमितता के मामले में जिला पंचायत CEO ने 5 ग्राम पंचायतों के सचिवों को निलंबित कर कार्रवाई की है।
पेंड्रा। 14वें वित्त की राशि में अनियमितता के मामले में जिला पंचायत CEO ने 5 ग्राम पंचायतों के सचिवों को निलंबित कर कार्रवाई की है। वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित 5 के खिलाफ FIR के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार मरवाही जनपद के उसाढ़, बदरौडी, पौड़ी, दरमोहली और मालाडाण्ड के सचिव को निलंबित किया गया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से वित्त की राशि में गड़बड़ियां की जा रही थी। वहीं अब मामले का खुलासा होने के बाद जिला पंचायत CEO ने कार्रवाई की है।
कितने की गड़बड़ी, पता नहीं चला
आर्थिक अनियमितता के मामले में सीईओ जिला पंचायत ने तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है, वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटरों के खिलाफ एआईआर के भी आदेश हो गए हैं। लेकिन इस पूरे मामले में इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि सरकारी खजाने मे सेंधमारी का खेल कब से जारी है और अब तक कितनी राशि का वारा-न्यारा हो चुका है। फिलहाल यह जांच का विषय है।