BEO ऑफिस में पदस्थ क्लर्क गिरफ्तार, रिश्वत मामले में ACB ने की बड़ी कार्रवाई
बीईओ ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते पकड़ा गया है। बलौदाबाजार ACB ने बीईओ ऑफिस के बाबू रामनाथ बंजारे को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है।
रायपुर। बीईओ ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते पकड़ा गया है। बलौदाबाजार ACB ने बीईओ ऑफिस के बाबू रामनाथ बंजारे को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। BEO ऑफिस के बंद कमरे में रिश्वतखोर बाबू पर कार्रवाई जारी है।
प्रार्थी के पिता से पेंशन राशि चालू कराने को लेकर बाबू रामनाथ बंजारे ने रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी। जांच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने जाल बिछाया था। बीईओ ऑफिस के बाबू रामनाथ बंजारे के खिलाफ नियमानुसर कार्रवाई की जा रही है।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20965http://bhupeshexpress.com/?p=20965