बैनर लगाकर नक्सलियों ने की शहीद सप्ताह मनाने की अपील, पेड़ काटकर किया रोड ब्लॉक
छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित जिले में नक्सलियों का उत्पात जारी है।
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित जिले में नक्सलियों का उत्पात जारी है। इसी के तहत नक्सलियों ने गरियाबंद जिले के शोभा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोकड़ी गांव के पास पेड़ काटकर रोड जाम कर दिया है और कुछ बैनर-पोस्टर लगाकर शहीदी सप्ताह को मनाने की अपील की गई है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड जाम करने की सूचना मिलने पर पार्टी मौके के लिए रवाना हो चुकी है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि सीतानदी एरिया कमेटी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।
गौरतलब है कि नक्सलियों द्वारा रोड ब्लॉक करने पर आवाजाही बंद हो गई है। नक्सलियों के मौके पर बम प्लांट किए जाने की भी खबर है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20898http://bhupeshexpress.com/?p=20898