शहीदी सप्ताह मनाने के लिए नक्सलियों ने लगाए पोस्टर-बैनर, अलर्ट पर सुरक्षाबल और पुलिस
कांकेर के कोयलीबेड़ा में नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने के लिए बैनर लगाए हैं।
कांकेर।कांकेर के कोयलीबेड़ा में नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने के लिए बैनर लगाए हैं। सुरेवाही,मटियाखार गांव में नक्सलियों ने अपील की है कि नक्सली साथियों की याद में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाया जाए। नक्सली शहीदी सप्ताह के बैनर्स को देखते हुए सुरक्षाबल और पुलिस अलर्ट पर हैं।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20876http://bhupeshexpress.com/?p=20876