December 24, 2024

Corona Breaking-आज मिले 200 से भी काम नए पॉजिटिव मरीज, 320 हुए स्वस्थ… 4 ने तोड़ा दम

0

छत्तीसगढ़ में आज 189 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 189 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Corona Breaking-आज मिले 200 से भी काम नए पॉजिटिव मरीज, 320 हुए स्वस्थ… 4 ने तोड़ा दम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 189 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 189 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 04 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।

आज नए 189 संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 00 हजार 358 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 83 हजार 520 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3,334 हो गई है।

Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20832http://bhupeshexpress.com/?p=20832

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed