छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की मुख्यमंत्री से की मांग ,16 महीनों से बिना अवकाश के स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं काम
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाने की मांग की है।
रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाने की मांग की है।
असलम ने बताया कि राज्य के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है जबकि केंद्र के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत मिल रहा था। जिससे वर्तमान मे बढाकर 28 प्रतिशत कर दिया है । छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा हमारा पूरा विभाग कोविड काल मे 16 महीनो से बिना अवकाश के सेवा कर रहे है ।
देश मे बढी महंगाई से सभी परेशान है जब केंद्र सरकार ने मंहगाई को देखते हुए अपने केंद्रीय कर्मचारियों को 11 प्रतिशत बढाकर भुगतान करने निर्णय लिए है । राजस्थान सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिए जाने का एलान किया है ऐसी स्थिति मे प्रदेश के कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता को बढाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कैबिनेट की बैठक मे निर्णय लेने की आवश्यकता है । जिससे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को बढी महंगाई से राहत मिले असलम ने बताया कि अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले होने वाले आंदोलन मे कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल शामिल होगा।
क्योंकि हमारे विभाग अभी राज्य के अन्दर कोविड वैक्सीनेशन को महत्व को देकर जनता की सेवा कर रहा है आज कार्य सम्पन्न करने पशचात महंगाई भत्ता के एकजुट होकर आवाज बुलंद करने वालो मे छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बीईईटीओ प्रकोष्ठ के संयोजक बी एल वर्मा,आर के श्रीवास्तव, आर के बंजारे, ए दत्ता, के के वर्मा,आर के टंडन, सविता साहा, अंजनी यादव ,संदीप चंदाकर ओर सैय्यद असलम मौजूद रहे।