16 फीसदी महंगाई भत्ते की मांग को लेकर सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, केंद्र की तर्ज पर भत्ता देने का अनुरोध
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर 20 जुलाई को सीएम भूपेश के नाम कलेक्टर को लंबित 16 फीसदी महंगाई भत्ता देने का ज्ञापन सौंपा गया।
कोरिया -छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर 20 जुलाई को सीएम भूपेश के नाम कलेक्टर को लंबित 16 फीसदी महंगाई भत्ता देने का ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ शासन प्रदेश के कर्मचारियों को 12% महंगाई भत्ता दे रही है। जबकि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जुलाई 2019 से लंबित 5% महंगाई भत्ता देय तिथि से स्वीकृत करने की मांग कर रहा है। फेडरेशन के 14 सूत्रीय मांगों में सम्मिलित महंगाई भत्ते की मांग को लेकर दिसंबर 2020 में कलम रख मसाल उठा आंदोलन तीन चरणों में हो चुका है ।
फेडरेशन का कहना है कि केंद्र के कर्मचारियों को 28% महंगाई भत्ता मिल रहा है जबकि प्रदेश के कर्मचारियों को वर्तमान में मात्र 12% महंगाई भत्ता ही मिल रहा है जिससे कर्मचारियों को प्रतिमाह 5 हजार का नुकसान उठाना पड़ रहा है ।
ज्ञापन देने के लिए सभी कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक पदाधिकारी, प्रमुख रूप से अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन, जिला कोरिया के संयोजक अशोक यादव, प्रांतीय सह संयोजक राजेंद्र सिंह, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा, महासचिव रविंद्र नाथ तिवारी, अशोक कुमार गुप्ता, विश्वास भगत सहित सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20823http://bhupeshexpress.com/?p=20823