शादी का झांसा देकर युवती से एक साल तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर वादे से मुकरा, दी जान से मारने की धमकी
राजनांदगाँव जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र औंधी थाना के ग्राम बडगांव में हेमलता कोमरे गांव के कुछ लोगों के साथ तमिलनाडू मजदूरी करने गई थी ।
संवाददाता- कामिनी साहू
राजनांदगांव।राजनांदगाँव जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र औंधी थाना के ग्राम बडगांव में हेमलता कोमरे गांव के कुछ लोगों के साथ तमिलनाडू मजदूरी करने गई थी । जिसमें गांव के एक युवक बलराम नरोटे भी था। लॉकडाउन लगने के बाद कमाने गये हेमलता और युवक बलराम नरोटे अपने अन्य साथियों के साथ वापस गांव आ गये।
जहां बलराम ने हेमलता को शादी का प्रलोभन देकर साल भर शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती सात माह के गर्भवती हुई तो युवक को शादी के लिए कहा । तो बलराम ने युवती को शादी करने से मना कर दिया । साथ ही युवती के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित युवती हेमलता ने अपनी आप बीती की शिकायत औंधी थाना में की । लेकिन औंधी थाना ने भी किसी प्रकार की कार्यवाही नही की । जिसके बाद पीड़ित युवती ने एसपी से लिखित शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।