CG BREAKING: सराफा व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने मारी धड़ाधड़ 3 गोलियां, आधा किलो सोना लेकर फ़रार
जगदलपुर। ज्वेलर्स को गोली मारकर हज़ारों की लूट हुई है। लूटेरों ने इस दौरान 4 राउंड गोलियां ज्वेलर्स पर फायरिंग की, जिसमे ज्वेलरी कारोबारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जगदलपुर। ज्वेलर्स को गोली मारकर हज़ारों की लूट हुई है। लूटेरों ने इस दौरान 4 राउंड गोलियां ज्वेलर्स पर फायरिंग की, जिसमे ज्वेलरी कारोबारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना जगदलपुर के वृंदावन कॉलोनी की बताई जा रही है। गंभीर रूप से जख्मी कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक त्रिलोक चंद सिसोदिया नाम का सराफा कारोबारी दुकान बंद करने अपने घर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में वृंदावन कॉलोनी के पास लूटरों ने ज्वेलर को रोक लिया। सराफा कारोबारी के पास रखे बैग को लूटने की कोशिश की। रोकने की कोशिश करने पर लूटरों ने कारोबारी पर फायरिंग शुरू कर दी। व्यापारी के जांघ और सिर से छू कर निकली गोली। व्यापारी से आभूषण और पैसे लूटने की मिली जानकारी।
घायल कारोबारी के मुताबिक घटना को 6 लोगो ने दिया अंजाम मोटरसाइकिल में तीन अपराधी सवार थे। बीते कुछ समय से जगदलपुर शहर में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जगदलपुर के संजय बाजार में सोने चांदी का व्यवसाय करने वाले व्यापारी त्रिलोक चंद सिसोदिया के मुताबिक वो अपनी दुकान बंद घर लौट रहे थे।
कालोनी की मुख्य सड़क पर मोटर साइकिल में पहुँचे चारो लोगो ने बंदूक की नोक पर उनका रास्ता रोका और उनके सोने चांदी के जेवर से भरा थैला छीनने के साथ ही उनके पास से नगदी लूटी और जाते जाते उन पर गोलियां चलाते हुए भाग खड़े हुए..व्यापारी के जांघ और सिर को गोली छूकर निकल गयी।व्यपारी को घायल अवस्था मे महारानी अस्पताल ले जाया गया है।मौके पर पुलिस पहुँची है अज्ञात आरोपियो की तलाश में जुटी है।