6.50 लाख का प्रतिबंधित जर्दा गुटखा जब्त, एसपी के निर्देश पर अर्जुनी थाना की कार्रवाई
धमतरी – नए एसपी के आने के साथ ही अब लगातार हो रहे अवैध कारोबार पर कार्रवाई जारी है। एसपी के आते ही ताबड़तोड़ एक्शन प्लान शुरू हो गया है जिसके बाद 5 दिनों में दर्जनों कार्रवाई के साथ धमतरी पुलिस कप्तान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने यह बता दिया कि धमतरी में अवैध कारोबार करने वालों की खैर नहीं है । जहां नशीली दवाई के साथ-साथ पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे जर्दा युक्त गुटखा के कारोबार पर भी नकेल कस दी है । भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ लगभग 6.50 लाख के अवैध जर्दा युक्त गुटखा जब्त किया गया है।
कैसे हुई कार्रवाई ?
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतिबंधित जर्दा युक्त वाहन गुटखा लेकर धमतरी की ओर आ रहा है। थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद्र टंडन ने अपनी टीम के साथ श्यामतराई नाका पहुंचकर वाहनों की चेकिंग करनी शुरु की । वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन के आने पर रोककर पूछताछ की गई। वाहन चालक ने अपना नाम मनोज खरे बताया। वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में जर्दा युक्त गुटखा और अन्य सामग्री बोरियों में भरी मिली। 39 बोरियों में राजश्री गुटका के 390 पैकेट कीमती ₹468000/-, 39 प्लास्टिक बोरियों में केपी ब्लैक लेबल प्रीमियम च्वाइस तंबाकू कुल 3900 पाउच पैकेट कीमती ₹11700/-, दो प्लास्टिक बोरी में केसर युक्त पान बाग गुटखा 396 पैकेट कीमती ₹47520/- एवं 5 बोरी में अन्नी ब्लैक स्वीट सुपारी 230 पैकेट कीमती ₹13800/- बरामद किया गया है।