December 23, 2024

Jio का एक और धमाका, अब लोन पर मिलेगा इंटरनेट

0
jio

नई दिल्ली| हमेशा अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश करने वाली कंपनी जियो ने एक बार फिर एक धमाकेदार सर्विस की शुरुआत की है जिसका नाम ‘Emergency Data Loan’ है. इस सर्विस के तहत अगर ग्राहकों का डेटा खत्म हो जाता है तो वे इंस्टैंट डेटा लोन प्राप्त कर सकते हैं और उसका पेमेंट बाद में कर सकते हैं. एमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी उन ग्राहकों के लिए काफी कारगर है जो डेली मिलने वाले हाई स्पीड डेटा के खत्म होने पर तुरंत रिचार्ज नहीं कर पाते हैं. यह एमरजेंसी डेटा लोन की सुविधा ‘Recharge Now and Pay Later’ की फ्लैक्सिबिलिटी देता है. इसके तहत जियो अपने प्रीपेड यूजर्स को 5 एमरजेंसी डेटा लोन पैक उधार पर लेने की अनुमति देगा जिसमें 1GB डेटा मिलेगा और इसकी कीमत 11 रुपये होगी.

EMERGENCY DATA LOAN सुविधा लेने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
अगर आप जियो के एमरजेंसी डेटा लोन सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा…
1- सबसे पहले MyJio App को ओपन करें और फिर पेज के टॉप लेफ्ट में दिए गए ‘menu’ पर जाएं.
2- इसके बाद मोबाइल सर्विस के भीतर दिए गए ‘Emergency Data Loan’ को सिलेक्ट करें.
3- ऐसा करने के बाद एमरजेंसी डेटा लोन बैनर पर दिए गए ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें.
4- उसके बाद ‘Get emergency data’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
5- अब एमरजेंसी लोन का लाभ लेने के लिए ‘Activate now’ पर क्लिक करें.
6- इसके बाद एमरजेंसी लोन बेनिफिट एक्टिवेट हो जाएगा.
इसके अलावा लोन पर लिए गए एमरजेंसी डेटा का पेमेंट भी उसी पेज से किया जा सकता है.

Jio ने हाल ही में किया नए स्मार्टफोन का ऐलान
आपको बता दें कि हाल ही में रिलांयस ने अपने एनुअल जनरल मीटिंग में JioPhone Next स्मार्टफोन की घोषणा की है जिसे इस साल गणेश चतुर्थी यानी 10 सितम्बर को पेश किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स की सुविधा मिलेगी और इसके साथ इसकी कीमत भी बेहद कम होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed