छत्तीसगढ़ में टीचर की नौकरी के लिए ‘महेन्द्र सिंह धोनी’ ने भेजा आवेदन, जानिए पूरा मामला
रायपुर| छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक आवेदन ने शिक्षा विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षक के लिए आए आवेदन में महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पिता सचिन तेन्दुलकर (Sachin Tendulkar) ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जिसका अंक 98 प्रतिशत है. विभाग ने चयन सूचि में नाम शॉर्टलिस्ट कर दिया. सूचि जारी होते ही अब विभाग की किरकिरी हो रही है. पूरे प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए जिले में मॉडल स्कूल तैयार किया गया है. इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होनी है.
रायगढ़ में भी अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया था. ऑनलाइन आवेदन में रायपुर के एक अभ्यार्थी ने शिक्षक बनने के लिए आवेदन किया. आवेदक ने अपना नाम महेन्द्र सिंह धोनी पिता सचिन तेन्दुलकर बताया है. वहीं, 98 फिसदी अंक होने की वजह से उसे विभाग ने इंटरव्यू के लिए सूचि में नाम भी शामिल कर लिया. अभ्यार्थी द्वारा अपने आवेदन में दिए गए विवरण में बताया है कि उसने सीएसवीटीयू, दुर्ग से स्नातक किया है. अंक प्रतिशत अच्छे होनें की वजह से आवेदन को विभाग ने नजर अंदाज नहीं किया. विभाग ने जो सूचि तैयार की है, उसमें पहले नम्बर पर महेन्द्र सिंह धोनी का नाम है. साक्षातकार के लिए जब उसे बुलाया गया तो महेन्द्र सिंह धोनी नहीं आया, जिसके बाद चयन समिति व विभाग के अधिकारियों को कुछ खटका. विभाग खुद सोच रहा है कि चूक कैसे हो गई. वहीं, विभाग का तर्क है कि कटऑफ मार्क के हिसाब से आवेदक को सूचिबद्ध किया गया है. आवेदक का आवेदन भले ही अजीब है, पर आवेदन को इनकार नहीं किया जा सका.