VIDEO: पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने 121 जवानों का किया सम्मान, गिफ्ट खोलकर देखते ही सभी जवानों के चेहरे पर दिखी खुशी… गिफ्ट को निहारते रहे जवान
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़। जगदलपुर ये तो सभी जानते हैं कि कोरोना काल के समय पुलिस ने किस प्रकार से अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी से की है कोरोना काल के समय सभी डरे और सहमे हुए थे क्योंकि दूसरी लहर ने कई परिवार उजाड़ दिए इस समय बस्तर पुलिस की चौक चौराहों में ड्यूटी पूरी इमानदारी से की 24 घंटा ड्यूटी में तैनात रहे ताकि कोरोना महामारी से जगदलपुर शहर की जनता को बचाया जा सके लोगों को समझाइश दी गई हाथ जोड़े गए।
देखें वीडियो:
ताकि वह कोरोना महामारी से बच सकें जगदलपुर शहर के चौक चौराहों में कुल 121 जवानों को तैनात किया गया था जिन्होंने अपनी पूरी ईमानदारी से ड्यूटी निभाई जगदलपुर पुलिस अधीक्षक हमेशा ही बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान किया है आज भी जगदलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोरोना काल के दौरान जिन 121 लोगों ने अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी से की थी उन्हें खुद दीपक झा ने सम्मानित किया।
121 जवानों को प्रशस्ति पत्र और एक गिफ्ट दिया गया लेकिन गिफ्ट ऐसा था कि जवानों ने खोल कर देखा तो उनके होश ही उड़ गए जवानों को इस कार्य के लिए जो गिफ्ट दिया गया था वह एक कप था और उस कप में उन्होंने जो ड्यूटी की थी उसके चित्र बने हुए थे अपनी फोटो और अपने साथियों की कप में फोटो देख कर के बहुत ही खुश नजर आए जवानों ने कहा कि हमने अपनी पूरी ड्यूटी ईमानदारी से की है और बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने हमें सम्मान किया है आगे भी ऐसे ही इमानदारी से ड्यूटी करेंगे वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सभी पुलिस कर्मियों को सम्मान किया और आगे भी ऐसे ही इमानदारी से ड्यूटी करने को कहा।
बाइट : जगदलपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा, जवान