December 23, 2024

नक्सलियों के पास से गढ़चिरौली पुलिस ने जब्त की नकदी और विस्फोटक सामग्री

0
IMG-20210703-WA0021

गढचिरोली। पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने पत्रकार परिषद में बताया कि, गढ़चिरोली जिले में नक्सली हमेशा इस पैसे का इस्तेमाल निर्माण, रोजगार, तेंदूपत्ता ठेकेदारों, गढ़चिरौली जिले के विकास के लिए आम नागरिकों और जिले में हिंसक गतिविधियों के लिए हथियार, गोला-बारूद आदि की खरीद के लिए करते हैं. वे इस काम के लिए इकट्ठा किए गए सारे पैसे और हथियार, गोला-बारूद आदि गुप्त रूप से रखते हैं.

गढ़चिरोली जिले के मान. पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) श्री. मनीष कलवानिया, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन), समीर शेख , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमय मुंडे अहेरी, आई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभियान भाऊसाहेब ढोले के मार्गदर्शन में नक्सलियों की हिंसक गतिविधियों पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
1 जुलाई को एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान का आयोजन किया गया और सी-60 और अन्य अभियानों के जवानों ने पोलिस मदत केन्द्र हालेवारा क्षेत्र में पोस्रे एटापल्ली के तहत ग्राम कुदरी वन क्षेत्र में एक नक्सल विरोधी अभियान को बड़े जोखिम में अंजाम दिया. इसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली है . इसमें 15 लाख 96 हजार नकद, 4 बिजली के बटन, 1 स्विच, 3 डेटोनेटर, 2 तार झूमर, 1 वॉकी-टॉकी, नक्सल पैम्फलेट, बैनर, पीटू और अन्य सामग्री बरामद की है. यह साहित्य गढ़चिरौली लाया गया है. मामले की कार्रवाई की जा रही है.

डंपर पर कब्जा करने से इलाके के नक्सलियों में बड़ा सदमा लगा है. इसलिए नक्सलियों को समझ आ गया है कि गढ़चिरोली पुलिस बल नालों पर नजर रखे हुए है और नक्सलियों के लिए आम लोगों से फिरौती वसूलना मुश्किल होगा.इस प्रदर्शन के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित गोयल ने अभियान में शामिल विशेष मिशन टीम की सराहना की. इसने क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान को तेज करने का भी संकेत दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed