मशहूर संगीतकार गुलशन कुमार की हत्या मामले में अब्दुल राशिद को मिली उम्रकैद की सजा
मुम्बई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को मशहूर संगीतकार गुलशन कुमार की हत्या मामले में अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। जस्टिस जाधव और जस्टिस बोरकर की बेंच ने यह फैसला सुनाया। बता दें कि आरोपी अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट को आईपीसी की धारा 302, 307 और 34 के तहत दोषी पाया गया है। इसी आधार पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा दे दी है।