अवैध नशीली पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई जारी, पुलिस ने 300 किलो गांजे के साथ एक तस्करी को धर दबोचा
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़| बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन पर नगरनार पुलिस गांजा तस्करों पर लगातार कारवाई कर रही है आज भी मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की गाड़ी में कुछ लोग उड़ीसा से गांजा लेकर दूसरे प्रदेश जाने की फिराक में है सूचना मिलते ही नगरनार थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले अपनी टीम के साथ धनपुजी फॉरेस्ट नाका के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की मजदा गाड़ी से नगरनार पुलिस ने 300 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त किया है|
गांजे की अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है यदि यह गांजा छत्तीसगढ़ से दूसरे प्रदेश निकल जाता तो इसकी कीमत करोड़ों में होती हम बता दें छत्तीसगढ़ से लगे राज्य उड़ीसा में गांजे की बेशुमार खेती की जाती है और यहां गांजा बहुत ही कम दाम में मिलता है इसी लालच में कई प्रदेश से लोग उड़ीसा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते निकलने की कोशिश करते हैं और नगरनार पुलिस हमेशा ही गांजा तस्करो पर निगाह रखती है और गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है आरोपी हरियाणा का रहने वाला है नगरनार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत धारा 111 ,20 21,20 ख एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है