जान से मारने की धमकी के आरोप में पुलिस ने भूतों के खिलाफ दर्ज किया केस, जानिए क्या है पूरा मामला…
गुजरात| हमने अब तक जीवित लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज होते हुए देखा होगा. लेकिन अब भूतों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. यह अजीबो गरीब मामला गुजरात से सामने आया. यहां रविवार को एक शख्स ने पुलिस थाने जाकर भूतों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि खेत में काम करने के दौरान भूतों के गैंग ने शख्स पर हमला किया और उसे जान से मारने की धमकी दी. यह खबर पूरे जिले में अब चर्चा का विषय बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना गुजरात के पंचमहल जिले की है. यहां जंबूघोड़ा पुलिस स्टेशन में रविवार को एक 35 वर्ष के शख्स भाग कर पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस थाने पहुंचते ही वह अपनी जान बचाने की गुहार लगाने लगा. पुलसि ने उसकी बातें सुनी. बार बार अनुरोध करने पर पुलिस ने उसकी शिकायत पर भूतों के खिलाफ केस दर्ज किया.
भूतों के गैंग ने किया हमला
खबर के अनुसार जब वह शख्स पुलिस के पास पहुंचा तो काफी घबराया हुआ था. वह कांप भी रहा था. उसने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा कि जब अपने खेतों पर काम कर रहा था तो उसके पास भूतों का एक गैंग आ गया और उस मारने की धमकी देने लगे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह सामान्य लोगों की तरह व्यवहार नहीं कर रहा था. वह काफी डरा हुआ था. पुलिस के मुताबिक वह मानसिक रूप से परेशान नजर आ रहा था.
मानसिक रूप से पीड़ित है शख्स
इधर इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के परिवार के लोगों से संपर्क किया. परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि शख्स का मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा है. सवाल जवाब में यह भी सामने आया कि शिकायत करने वाले शख्स ने पिछले 10 दिनों से अपनी दवाइयां भी नहीं ली थीं. सोमवार को पुलिस ने पीड़ित से भी बात की तो उसने कहा कि वह इसलिए पुलिस स्टेशन गया था क्योंकि उसे लगा था कि वहां पर भूत नहीं जाएगा और वह फिर कभी उसे परेशान नहीं करेगा.