पुलिस अधीक्षक पहुंचे नक्सलगढ़, जवानों का बढ़ाया हौसला, निर्माण कार्यो का लिया जायजा
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़| सुकमा जो कि नक्सल प्रभावित इलाका कहलाता है इन इलाकों में नक्सलियों का कब्जा करीब 30 सालों से रहा है लेकिन अब बदल रहा बस्तर बोलती है तस्वीर सुकमा के पुलिस अधीक्षक हमेशा ही नस्लगढ़ में नजर आ जाते हैं सुकमा के नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास बड़ी तेजी से कराया जा रहा है चाहे सड़क का काम हो या पुल का काम हो अन्य काम हो इन सभी कामों का निरीक्षण करने खुद सुकमा पुलिस अधीक्षक kL ध्रुव अपनी टीम के साथ पहुंच जाते हैं|
निर्माण हो रहे कार्यों का जायजा भी लेते हैं इन इलाकों में तैनात जवानों का हौसला भी बुलंद करते हैं आज भी सुकमा जिले के घोर नक्सल इलाके भेजी और एकारमडगु इन इलाकों में तेजी से सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा है जिसका जायजा लेने खुद पुलिस अधीक्षक kL ध्रुव मौके पर बाइक से पहुंच जाते हैं|
निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया जाता है साथ ही इन इलाकों में तैनात जवानों के हौसले भी बढ़ाए जाते हैं पुलिस अधीक्षक को अपने साथ पाकर जवान भी बड़े खुश होते हैं और इन इलाकों से नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने में उनका हौसला भी पड़ता है|