December 23, 2024

दो नाबालिग बहनो ने पिता की टंगिया मारकर की हत्या, घर में आये-दिन होती थी लडाई

0
rajnandgaon

संवाददाता : शशिकांत देवागंन

राजनांदगांव| रराजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंबागढ चौकी के ग्राम बेलरगोंदी मे रहने वाली दो नाबालिग लडकियां शराब के आदी और नशे के हालात मे पिता सुखदेव नेताम आये दिन शराब के नशे मे अपने बीबी बच्चों से गाली गलौच और मारपीट करता था जिससे पूरा परिवार परेशान था घटना की रात भी पिता सुखदेव शराब पीकर पत्नी और बच्चों से मारपीट किया|

वहीँ पत्नी को मारने टंगिया उठाये हुए थे वही बीच बचाव करने गये और टंगिया छीनकर दो सगी नाबालिग लडकी ने आखिरकार इस झंगट से परेशान होकर टंगिया से पिता से वार कर हत्या कर दी। हत्या की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुचकर मामला पंजिबद्ध कर दो सगी बहनो को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed