मुरूम माफीया के हौसले बुलंद! बीना रायल्टी के चोरी हो रही लाखो की मुरूम, खनिज विभाग के अधिकारी सो रहे है कुभकरणी की नींद
संवददाता : कामिनी साहू
राजनांदगावं| राजनांदगावं जिले मे लगातार रेत और मुरूम के अवैध खनन खनिज माफीया के द्धारा किये जा रहे है लोग अवैध खनन की शिकायत करते है पर खनिज विभाग के कानो तक जू नही रेंगती वही आज हम बात कर रहे है जिले के बघेरा ग्राम पंचायत के खार पर एक खेत पर दो हाईवा एक जेसीबी लगी थी जिसमे आज अवैध रूप से मुरूम खनन किया जा रहा था जिस पर पुछे जाने पर हाईवा ड्राइवर को पुछने.पर बताया की सोमनी निवासी जितेंद्र वैष्णो की गाडी है और अभी रायल्टी पर्ची नही है|
वही इसकी सूचना खनिज अधिकारी राजेश मालवे को मोबाइल पर काँल कर देनी चाही पर अधिकारी फोन नही उठाये| वही अवैध खनन कर रहे मुरूम माफीया के हौसले बुलंद है और वही अधिकारी इन माफीयो से मिलीभगत कर नमनसस्तक है जिसके कारण कोई कार्यवाही नही कर रहे है ।