Breaking: जम्मू एयरपोर्ट पर 2 जोरदार ब्लास्ट, इलाका सील
जम्मू| जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में रविवार को दो धमाकों की आवाज आने से हड़कंप मच गया. धमाकों की आवाज आने के तुरंत बाद पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. बाद में बम निरोधक दस्ता भी धमाके वाली जगह पर पहुंच गया. फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है. अभी धमाकों की वजह का पता नहीं चला है इसकी जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक बीती देर रात करीब 2 बजे एयरपोर्ट के अंदर दो धमाके हुए, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये आतंकी हमला है या फिर धमाके का कोई और कारण है. इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को दो दिन के दौरे पर लेह-लद्दाख जा रह हैं.
इससे पहले शनिवार को श्रीनगर के बर्बर शाह में सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड से हमला हुआ था. इस ग्रेनेड हमले में 3 नागरिक घायल हो गए, जिनको तुरंत इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. इस हमले में एक नागरिक की मौत भी हो गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्रालखुद पुलिस थानांतर्गत बर्बर शाह क्षेत्र में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त दल पर शाम छह बजे के आसपास ग्रेनेड फेंका. अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड सड़क किनारे फट गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए.