December 23, 2024

मास्क का गलत इस्तेमाल कर पति ने हड़प ली पत्नी की संपत्ती, जानिए पूरा मामला

0
mask

पुणे| कोरोना संक्रमण की वजह से अब मास्क लगाना जरूरी हो गया है. लेकिन मास्क का इस्तेमाल इस तरह से भी किया जाएगा यह किसी ने सोचा नहीं था. पुणे में मास्क का गलत इस्तेमाल कर पति ने पत्नी की संपत्ती हड़प ली, अधिकारियों के सामने दूसरी महिला को दिखा कर रजिस्ट्री करवाई और पत्नी की संपत्ति अपने नाम कर ली. आरोपी पति ने मास्क का इस्तेमाल करते हुए एक दूसरी महिला को अपनी पत्नी के तौर पर दिखाया और पत्नी की संपत्ति अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली. पुलिस पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नकली पत्नी को दिखाया, असली कागज बनवाया

पीड़ित महिला का नाम कविता जाधव है. आरोपी पति का नाम राहुल जाधव है. ये दोनों पुणे के कात्रज इलाके में रहते हैं. कविता के नाम पर एक फ्लैट और एक दुकान है. दो फ्लैट्स कविता और राहुल दोनों के नाम पर हैं. आरोपी पति ने पिछले साल जुलाई महीने में कड़क लॉकडाउन का फायदा उठाया. उसने एक दूसरी महिला के चेहरे पर मास्क लगाकर उसे अपनी पत्नी के तौर पर दिखाया और अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर पॉवर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम करवा ली.

क्या है पूरा मामला?

पुणे के कात्रज इलाके में रहने वाले आरोपी पति राहुल जाधव ने धोखा देकर अपनी पत्नी कविता जाधव की संपत्ति अपने नाम कर ली. इसके लिए वह मास्क पहना कर एक दूसरी महिला को  स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन के कार्यालय ले गया. इस तरह फर्जी तरीके से उसने एक अन्य महिला के द्वारा अपनी पत्नी का हस्ताक्षर करवा लिया. अधिकारियों को लगा कि वह महिला कविता जाधव ही है. इस तरह से वह लॉकडाउन में अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हो गया और पॉवर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम कर ली. यह काम करने के लिए उसने अपनी पत्नी की संपत्ति के सारे असली कागजात इस्तेमाल किए, लेकिन हस्ताक्षर नकली पत्नी से करवाए.

कोरोना संक्रमण के डर से अधिकारियों ने मास्क हटवा कर आरोपी के साथ आई महिला के चेहरे को देखने की कोशिश ही नहीं की.  अधिकारियों ने समझा कि संपत्ति से जुड़े कागजात  में जिस महिला की तस्वीर लगी है, साथ आई हुई महिला वही है. बस, इसी में सारा खेल हो गया और आरोपी पति ने यह चीटिंग कर ली.

शिकायत दर्ज, पुलिस कर रही है जांच

फिलहाल इस प्रकरण में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन कर रही है. जांच के दौरान इस मामले पर और भी जानकारियां सामने आएंगी. लेकिन इस घटना से स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री ऑफिस और अन्य कार्यालयों के अधिकारियों के लिए एक सबक मिल गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed