December 23, 2024

अब फेसबुक भी ला रहा है अपना स्मार्टवॉच, ये हो सकते हैं संभावित फीचर्स

0
facebook watch

नई दिल्ली| एपल स्मार्टवॉच के बाद अब फेसबुक भी अपना स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकता है. ये लॉन्च अगले साल की शुरुआत में हो सकता है. सोशल मीडिया जाएंट ने कहा है कि, वो इस वॉच की पूरी तैयारी कर चुका है और इसके सेकेंड और थर्ड जनरेशन पर फिलहाल काम कर रहा है. फेसबुक स्मार्टवॉच में कई सारे न्यू जनरेशन फीचर्स दिए जाएंगे. डिवाइस में बॉडी के अंदर दो कैमरे दिए जाएंगे और ये डिटैचेबल डिस्प्ले के साथ आएगा.
फेसबुक स्मार्टवॉच की मदद से यूजर्स डिवाइस के अंदर से ही मैसेज भेज पाएंगे. वॉच में आपको हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे. फेसबुक स्मार्टवॉच यहां सीधे एपल स्मार्टवॉच को ही नहीं बल्कि इसमें सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, शाओमी, वीवो और दूसरे को भी टक्कर देगा.

फीचर्स और लॉन्च तारीख
फेसबुक स्मार्टवॉच को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है. अपकमिंग स्मार्टवॉच यहां भारत के साथ सभी दूसरे देशों में भी उपलब्ध होगा. इस वॉच के फीचर्स की अगर बात करें तो अपकमिंग स्मार्टवॉच में एक डिस्प्ले दिया जाएगा जिसे आप बाहर भी निकाल सकते हैं. वहीं इसमें आपको दो कैमरे मिलेंगे. दोनों कैमरे अलग अलग तरीके से काम करेंगे.
डिटैचेबल पार्ट को अपनी कलाई से निकालकर आप फोटो और वीडियो क्लिक कर सकते हैं. जैसे की आप जानते हैं कि इस वॉच को फेसबुक ही बनाएगा, ऐसे में आप कुछ भी इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं. फेसबुक स्मार्टवॉच का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग भी सपोर्ट करेगा. वहीं फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए कंपनी यहां पीछे की तरफ एक HD कैमरा देगी.


बता दें कि इस वॉच की सबसे खास बात ये होगी कि, इसका कैमरा आप निकालकर किसी भी दूसरे ऑब्जेक्ट के साथ लगा पाएंगे इससे एक फायदा ये होगा कि, आप ट्रैवलिंग के दौरान भी ऐसा कर सकते हैं. फेसबुक स्मार्टवॉच को आप किसी भी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी की कॉलिंग, फोन, मैसेजिंग, LDTE, हेल्थ और फिटनेस फिचर्स.
स्मार्टवॉच को तीन रंगों में पेश किया जाएगा जिसमें व्हाइट, ब्लैक और गोल्ड शामिल है. कंपनी यहां ब्लू वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है. स्मार्टवॉच की कीमत 400 डॉलर की हो सकती है. वहीं भारत में इसकी कीमत 30,000 रुपए हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed