VIDEO: 8 माह के लंबे इंतजार के बाद पुलिस ने गुम हुई मां को बेटों से मिलवाया, मां को देखते ही दोनों बेटे लगे रोने…
संवाददाता विजय पचौरी
छत्तीसगढ़ |जगदलपुर यूं तो खाकी को लोग कई नजरियों से देखते हैं मगर बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शक पर बस्तर पुलिस बेहतर ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का भी परिचय देती दिख जाती है बस्तर पुलिस की ड्यूटी और मानवता का चेहरा हमने कई बार दिखाया है मगर आज बस्तर पुलिस ने ऐसा काम किया है जिसे देखकर आप भी भावुक जरूर हो जाएंगे आंध्र प्रदेश की रहने वाली एक महिला 8 माह पहले अपने घर से मिस हो गई थी जो कि इधर-उधर अन्य जिलों में भटकने के बाद छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंची जहां ग्राम मुरमा के पास यह महिला 108 को मिली जिस से बातचीत की गई तो यह हिंदी नहीं जानती थी तमिल भाषा बोलती थी|
देखें वीडियो:
बस्तर पुलिस ने तमिल भाषा जानकार को बुलाया और उससे बातचीत करवाई उसने बताया कि वह 8 महीना पहले अपने घर से निकल गई थी और 8 माह इधर-उधर भटकते हुए जगदलपुर पहुंची उसने अपना गांव और नाम अपने परिवार का एड्रेस बताया इस महिला को परपा थाना में पदस्थ एसआई दिलीप मेश्राम ने जगदलपुर के सखी सेंटर में 3 दिन रुकवाया बेहतर सेवा भी दी चार दिनों बाद उनके दोनों बेटे जगदलपुर पहुंचे जहां उनकी मां से बस्तर पुलिस में मुलाकात करवाई मां को देखते ही दोनों बेटों के आंख से आंसू छलक गए माँ भी अपने दोनों बेटे के गले लग कर रोने लागी आज बस्तर पुलिस ने इस परिवार को उनके घर सकुशल पहुंचाया इस परिवार के दोनों बेटे और मां ने बस्तर पुलिस का धन्यवाद किया है|