December 23, 2024

राज्य सरकार के मंशानुरूप बस्तर वासियों की इच्छानुसार क्षेत्र का होगा विकास, चित्रकूट जलप्रपात परिसर लाईट एवं साउंड सिस्टम के साथ आएगा नए केलेवर में निखरेगी उसकी और सुंदरता

0
sharma

रायपुर/बस्तर| प्रदेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर जिले को कई विकास कार्यों की सौगात दी, उक्त बातें बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा आगे उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बस्तर जिले में ₹167 करोड 21 लाख रुपये के 70 विकास कार्यों का लोकार्पण कर भूमि पूजन किया जिसमें ₹67 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत वाले 24 कार्यों का लोकार्पण और ₹99 करोड़ 30 लाख रुपये के 46 कार्यों का भूमि पूजन शामिल है।

बस्तर में आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं के लिए यहां के पर्यटन मानचित्र तथा ट्रेवल बस्तर डॉट कॉम वेबसाइट का लांच किया प्रकृति और पुरातात्विक स्थलों से भरपूर बस्तर के इस पर्यटन मानचित्र और वेबसाइट से पर्यटकों को सहायता मिलेगी तथा इससे बस्तर क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ेगी चित्रकूट जलप्रपात की सुंदरता को लाईट एवं साउंड के साथ और अधिक मनमोहक बनाए जाने की भी घोषणा की तथा बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा कर बस्तर में पर्यटकों का रिकॉर्ड आगमन बस्तर में पर्यटन क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य के कारण और पर्यटकों को पहुंचाई जा रही सहूलियत के कारण ही संभव हुआ है इसके साथ ही यह इस बात का संकेत है कि लोगों में बस्तर के सौंदर्य को देखने की लालसा बड़ी है बस्तर के विकास के साथ ही बस्तरवासियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास शासन द्वारा अनवरत किया जा रहा है और इसके बेहतर परिणाम भी सामने आ रहे हैं बस्तर को प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध होने के कारण यहां पर्यटन के माध्यम से बहुत से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है तथा कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा इस दिशा में कार्य युद्ध स्तर से किया जा रहा है|

शर्मा ने कहा राज्य की भूपेश सरकार के मंशानुरूप बस्तर के किसान और वनवासी बस्तर का जैसा विकास चाहते हैं वैसा ही विकास होगा बस्तर के विकास की दिशा कैसी होगी इसे बस्तर के लोग ही तय करेंगे जिससे बस्तर में तेजी से शांति के रास्ते खुलने लगेंगे जब लोगों को उनके अधिकार मिलेंगे तो उनके साथ न्याय होगा रोजगार मिलेगा, शिक्षा स्वास्थ्य की सुविधा सुलभ होगी, बिजली पेयजल एवं आवागमन की व्यवस्था शुगम होगी, तो समृद्धि आयेगी समृद्धि से शांति और शांति से विकास का मार्ग प्रशस्त होता है शर्मा ने कहा कि राज्य के मुखिया ने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान bastar पपीता प्रोजेक्ट को लांच किया बस्तर जिले के दरभा विकासखंड के तीन स्थानों में 30 एकड़ रकबे में पपीता की हाईटेक समुदाय खेती की जा रही है जो आप फलने की स्थिति में आ गए हैं सुराजी गांव योजना के बाड़ी घटक के तहत विशेष समुदायिक बाड़ी की सफलता की सराहना की बस्तर के किसानों को उनकी उद्यानिकी फसलों का बेहतर मूल्य मिले इसके लिए आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए उद्यानिकी फसलों की बस्तर अंचल में बहुतायत पैमाने पर खेती हो रही है पपीते की समुदाय खेती महिला स्व- सहायता समूह द्वारा शासकीय भूमि में की जा रही है जिससे महिला स्व- सहायता समूह की महिलाओं की जिंदगी संवरने लगेगी तथा बस्तर विकास और रोजगार के क्षेत्र में बढ़ने लगेगा राज्य के मुख्यमंत्री की सोच बस्तर की तस्वीर बदलने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed