December 23, 2024

टाॅयलेट की हिट जोड़ी नजर आएंगे अब इस फिल्म में, अक्षय की बहन हैं प्रोड्यूसर

0
raksha bandhan film

मुंबई| टाॅयलेट की हिट जोड़ी यानी अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर एक बार फिर पर्दे पर आने की तैयारी में हैं….. जिस फिल्म में यह जोड़ी दिखाई देगी उसका नाम है रक्षा बंधन…….खास बात यह है कि इस फिल्म को अक्षय कुमार की बहन अलका ने प्रोड्यूस किया है…. अक्षय ने भी अपनी बहन को शिद्दत से याद करते हुए कहा है ….. यह रक्षा बंधन मेरी बहन को समर्पित है। रक्षा बंधन को आनंद एल राय निर्देशित कर रहे हैं, जिनके साथ अक्षय एक और फिल्म अतरंगी रे कर रहे हैं। अतरंगी रे में अक्षय धनुष और सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। वहीं, रक्षा बंधन में भूमि पेडनेकर फीमेल लीड हैं। भूमि की एंट्री कुछ दिन पहले ही हुई है।भूमि और अक्षय की यह दूसरी फिल्म है। दोनों टॉयलेट एक प्रेम कथा में साथ आ चुके हैं। फिर भूमि ने दुर्गावती में लीड रोल निभाया, जिसे अक्षय ने को-प्रोड्यूस किया था। बहरहाल, रक्षा बंधन में अक्षय सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत अक्षय की बहनों के रोल में हैं। सोमवार को अक्षय ने फिल्म के सेट से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो निर्देशक आनंद के साथ कुछ विमर्श करते नजर आ रहे हैं। अक्षय ने पीले रंग का कुर्ता और पैंट पहनी हुई है। मूंछों के साथ माथे पर टीका लगा है।

अक्षय ने हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़ा हुआ है। इसके साथ खिलाड़ी ने लिखा- जब मैं बड़ा हो रहा था, मेरी बहन अलका मेरी सबसे अच्छी दोस्त थीं। यह सबसे सहज दोस्ती थी। आनंद एल राय की रक्षा बंधन उन्हें समर्पित है और उस खास रिश्ते का सेलिब्रेशन है। आज शूट का पहला दिन है। आप सबका प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है। यहां बताते चलें कि अलका इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं।अलका की शादी 2012 में कंस्ट्रक्शन व्यवसायी सुरेंद्र हीरानंदानी के साथ हुई थी। दोनों की ही यह दूसरी शादी थी। शादी में अक्षय कुमार गुलाबी रंग की पगड़ी बांधकर सभी रस्मों की अगुवाई करते दिखे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed