पूर्व महिला सरपंच वर्तमान सचिव और सरपंच से हुई प्रताड़ित, न्याय नही मिला तो आत्महत्या कर लेने की कही बात
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव| जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड में आने वाले ग्राम भैसरा के पूर्व सरपंच दुर्गेश्वरी विश्वकर्मा आज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूरा घटना बताई उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल सामुदायिक भवन 2017-18 एवम सी सी सड़क का निर्माण 2018-19 में ग्राम कटली में विभिन्न मदों से में करवाया था चूँकि कार्य समय मे कुछ राशि का ही आहरण किया गया था शेष राशि बचा हुआ था।
दरअसल 05/03/2020 को दुर्गेश्वरी विश्वकर्मा ने अपना सरपंच का चार्ज नया सरपंच चम्पाबाई को सौंपा गया जिसमें नया सरपंच, पंच एवं सचिव के सामने यह प्रस्ताव पारित किया गया कि शासन से राशि आने पर पूर्व सरपंच दुर्गेश्वरी विश्वकर्मा को दिया जाएगा| लेकिन शेष राशि 1 वर्ष पहले ही ग्राम पंचायत में आ चुका है लेकिन अब सरपंच और सचिव पूर्व सरपंच को शेष राशि देने के लिए के कतरा रहे है।पूर्व सरपंच दुर्गेश्वरी विश्वकर्मा द्वारा प्रेस क्लब डोंगरगढ़ को बताया गया कि वर्तमान सरपंच सचिव द्वारा उन्हें मानशिक प्रताड़ित किया जाता है|
इस संदर्भ में पूर्व सरपंच न्याय के लिए जगह जगह गयी लेकिन उन्हें सिर्फ तसल्ली दी गयी कि जांच चल रही है जवाब कोई नही देता था।हालात तो ये बन चुके है कि पूर्व सरपंच को इतना मानशिक प्रताड़ित किया जा रहा है कि वह अब आत्महत्या न कर बैठे।पूर्व सरपंच के पास पूरे पुख्ता दस्तावेज होने के पश्चात भी उन्हें कहि से भी राहत नही मिल रही है।